Majhi Ladki Bahin Yojana Pending Status Check: महाराष्ट्र सरकार ने महिलाओं की आर्थिक सहायता के लिए एक योजना लाई है जिसका नाम माझी लाडकी बहीण योजना है। इस योजना के तहत महिलाओं को सरकार की तरफ से कुछ रुपए की धनराशि प्राप्त होने वाली हैं परंतु अभी तक बहुत सारी महिलाएं इसका फायदा उठा नहीं पा रही है क्योंकि उनका स्टेटस अभी भी पेंडिंग बना हुआ है।
हम इस पोस्ट में जानेंगे कि कैसे माझी लाडकी बहीण योजना के पेंडिंग स्टेटस का क्या समाधान है और किस प्रकार से महिलाएं अपना आवेदन स्टेटस चेक कर सकती है। परंतु इससे पहले आप समझ ले की माझी लाडकी बहीण योजना क्या है।
Majhi Ladki Bahin Yojana Pending Status Check 2024
योजना का नाम | माझी लाडकी बहीण योजना |
राज्य | महाराष्ट्र |
किसने लॉन्च की / विभाग | महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे |
उद्देश्य | इस योजना का उद्देश्य राज्य की लड़कियों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना। |
साल | 2024 |
लाभ | इस योजना के तहत राज्य की लड़कियों को वित्तीय सहायता उपलब्ध की जाती है। |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/ |
माझी लाडकी बहीण योजना क्या है?
माझी लाडकी बहीण योजना महाराष्ट्र सरकार की महिलाओं के प्रति आर्थिक सहायता प्रदान करने वाली एक योजना हैं जो प्रत्येक महिला को ₹1500 हर महीने किस्त के तौर पर सरकार द्वारा दिया जाएगा जिससे महिलाओं को आर्थिक रूप से सहायता मिलेंगी। महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रत्येक महिला के खाते में ₹1500 की आर्थिक मदद दी जाएगी जो सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। परंतु जैसे ही यह योजनाएं लागू हुई, महाराष्ट्र राज्य की करीब 80 लाख महिलाओं ने इसका आवेदन सरकार को दिया परंतु महाराष्ट्र सरकार के द्वारा इस योजना का लाभ केवल 42 लाख महिलाएं ही उठा सकती हैं जिसमे बहुत सारी महिलाओं का आवेदन स्टेटस अभी तक पेंडिंग दिखाई दे रही है।
जिससे महिलाओं में चिंता का विषय बना हुआ हैं कि उनका आवेदन स्वीकार क्यों नहीं किया गया है। महाराष्ट्र सरकार को 80 लाख आवेदन मिले हैं परंतु इस योजना के मुताबिक केवल 42 लाख महिलाओं को ही लाभ मिलेगा। बाकी सभी महिलाओं का आवेदन निरस्त किया जाएगा। अगर कोई महिला अपना स्टेटस देखना चाहती है तो हम आपको इस पोस्ट में इससे जुड़ी प्रत्येक समस्याओं का समाधान बताने जा रहे हैं तो कृपया इस पोस्ट को बड़े ध्यानपूर्वक पढें।
माझी लाडकी बहीण योजना की लंबित तिथि का क्या अर्थ है?
यदि आपका भी आवेदन अभी तक लंबित है तो इसका सीधे तौर पर अर्थ है कि सरकारी कर्मचारियों द्वारा आपके दस्तावेज की जांच की जा रही है जब तक आपकी जांच पूरी नहीं होती तब तक आप का स्टेटस पेंडिंग ही पड़ा रहेगा। सरकारी कर्मचारियों के अप्रूवल के बाद ही आप इस योजना के लिए पात्र होगी, और आप इसका लाभ उठा सकती हैं।
लाडकी बहीण योजना लंबित स्थिति के संभावित कारण
- किस का आवेदन तभी लंबित होगा जब महिलाओं के आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है।
- सरकारी कर्मचारियों के जांच के बाद अगर आप के आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो आपको लम्बित तिथि का सामना करना पड़ सकता है।
- महिलाओं के दस्तावेज में त्रुटियां या उपलब्ध कराए गए किसी प्रकार की जानकारी की पुष्टि करते समय अगर किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तब भी आपका आवेदन पेंडिंग किया जा सकता है।
- जब कोई महिला अपनी योग्यता का पालन किए बिना ही अपना आवेदन पत्र जमा कर देती है तो इस प्रकार की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
लाडकी बहिन योजना की लंबित स्थिति की समस्या का कैसे करें समाधान?
- सबसे पहले आपको अपना आवेदन जांच करना चाहिए सुनिश्चित करें कि आवेदन में दी गई प्रत्येक जानकारी सटीक और पूर्ण रूप से सही है, इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि या कोई विवरण आपके द्वारा छूट तो नहीं गया।
- समय-समय पर नोटिफिकेशन की जांच करना बहुत ही जरूरी है क्योंकि अगर आपके आवेदन में किसी प्रकार की समस्या कर्मचारियों को होती है तो उस समस्या का निवारण करने के लिए कर्मचारियों के द्वारा आपके मोबाइल नंबर पर संदेश के द्वारा जानकारी दी जाती है। या आप अपने फोन में नारीशक्ति दूत एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके नोटीफिकेशन देख सकती हैं ताकि आपकी आवेदन में आई हुई किसी प्रकार की समस्या को समय रहते पूरा किया जा सकें।
- अगर आपकी आवेदन फार्म में किसी प्रकार की गलती पाई जाती है तो आप लम्बित तिथि समस्या का भाग होगी, तो बेहतर है जब भी आप आवेदन फार्म को सबमिट कर रहे हो, तो कृपया सभी आवश्यक बिंदु को जांच करते हुए तथा अपने दस्तावेज अपलोड करते हुए सबमिट करें।
- समय-समय पर अपने आवेदन की स्थिति जांच करना आपके लिए बहुत ही आवश्यक है महिलाओं को इसके द्वारा किसी भी समस्या को जांचने के लिए नारीशक्ति दूत ऐप का उपयोग करना जरूरी है।
- आपका स्टेटस तभी अपडेट होगा जब आपकी पूरी जानकारी सरकार के द्वारा पूर्ण हो जाएगी जिसके तहत आप अपना स्टेटस जांच सकती हैं।
माझी लाडकी बहिन योजना की आधिकारिक वेबसाइट
माझी लाडकी बहीण योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/ है। आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए हमारे द्वारा दिए जाने वाले लिंक का उपयोग कर सकते हैं।
माझी लाडकी बहीण योजना पेंडिंग स्टेटस कैसे चेक करें?
माझी लाडकी बहीण योजना के तहत जिन महिलाओं ने आवेदक को सबमिट कर दिया है अगर वह अपना स्टेटस चेक करना चाहती हैं तो हम आपको कुछ स्टेप बताने जा रहे हैं तो कृपया इसको ध्यान से देखें।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में नारीशक्ति दूत ऐप को प्ले स्टोर डाउनलोड करना होगा।
- इसके बाद आपको ऐप में लॉगिन पर क्लिक करके डिटेल्स के साथ लॉग इन करना होगा।
- अब एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करके एप्लीकेशन नंबर या महिला के नाम पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने आवेदन का स्टेटस दिखाई देगा जिसमें अप्रूवल, पेंडिंग, रिजेक्ट के तीन ऑप्शन शो किए जाएंगे।
माझी लाडकी बहीण योजना स्टेटस के प्रकार
हम आपको तीन प्रकार के स्टेटस बताने जा रहे हैं जो आपकी आवेदन प्रक्रिया को दर्शायेंगे।
- पेंडिंग स्टेटस: पेंडिंग स्टेटस आपकी आवेदन प्रक्रिया का वह भाग होता है जब आपकी आवेदन अभी तक पूर्ण रूप से स्वीकार नहीं की गई हो।
- रिजेक्ट स्टेटस: रिजेक्ट स्टेटस का मतलब है कि आपकी आवेदन प्रक्रिया में किसी प्रकार की कमियां पाए जाने के कारण संस्था द्वारा आपके आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया है।
- अप्रूवल स्टेटस: अप्रूवल स्टेटस आवेदन का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है जब आपकी सारी जानकारी को सही पाए जाने पर आपके फॉर्म को स्वीकार कर लिया जाता है।
माझी लाडकी बहिन योजना से संबंधित Important Links
होम पेज | Click Here |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
नारीशक्ति दूत ऐप | Click Here |
FAQs
Pending Status से अप्रूवल पाने में कितना समय लगेगा?
जब तक आपके आवेदन की फॉर्म सरकार कर्मचारियों के द्वारा पूर्ण रूप से जांच करके इसका अप्रूवल नहीं मिल जाता तब तक आपको वेट करना ही पड़ेगा इसके लिए आप नारीशक्ति दूत ऐप का उपयोग कर सकते हैं जिसमें समय-समय पर आपके आवेदन के संबंधित में नोटिफिकेशन मिलता रहेगा
अगर किसी का आवेदन और अस्वीकार कर दिया गया तो क्या वह पुन: आवेदन कर सकता है?
हां, आवेदन में बताई गई किसी भी गलती को सुधार करके उसको जमा कर सकते हैं तथा अपने आवेदन को पुनःएक बार और भेज सकते हैं।
माझा लड़की बंधन योजना के लाभ उठाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ लगेंगे?
अगर माझा लड़की बंधन योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको अपनी फोटो, सिग्नेचर के साथ-साथ अपना निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की फोटो कॉपी तथा राशन कार्ड की फोटो कॉपी आवेदन के समय अपलोड करनी होगी।
Mere form me SMS verification pending and form Approved dikha raha hai..to mera form complete hai ya nahi
Pls check Karo my application status –Application ID MUMU104700717 – MAHGOV
From summit
Ladaki bahin joyna
Mera pending hai sir abi tak 22/8/2024 application documents send kiya tha please check my application
Anuradha bharat gaikwad after marriage pooja pramod patil
नमस्कार लाळली बहीण योजना मध्ये फॉर्म भरला आहे पण तरी सुद्धा मला त्या योजनेचा लाभ नाही मिळाला.
Ladki Bahin Yogana Official site page is not working . Please check
Hi, team, I have been trying to login in naarishakti doot app but there has given ‘ invalid login ‘ , but we had filled form 3 months ago, but now why this is happening we don’t know and even any installment also not come in my bank account….. Please solve this problem of login issues…..
Thank you…..
Form ki laat date Kya hai aur nariahakti doot app se eror ho Raha hai form jama nahi ho Raha hai
I got ap approval in application but yet not received any amount what the problem i didn’t understand.
My application form reject why
My form is approved, all documents are clear, aadhar card seeding also done but still not any single installment has came in my bank ac
Majha form approved jhala ahe…
Document pn clear ahet
Bank la adhar card sudha seeding ahe..
Tari mala labh milat nahi.. payment chi wat pahtoy
My form is approved, all documents are clear, already Aadhar card was linked with saving account still I have been submitted document due to call received for seeding KYC also done but still not any single installment has came in my bank accounts
My application approved and when I checked tge status it is told that money transfered to HDFC bank account where in I don’t have an account in hdfc bank.Please see to it.
नारि शक्ती
My form is approved, all documents are clear, aadhar card seeding also done but still not any single installment has came in my bank ac
My form is approved, all documents are clear, aadhar card seeding also done but still not any single installment has came in my bank ac
Reply
Maine form 15 oct ko bhara hain form upload ho gaya but abhi tak approval nahi aya hain. Aur muze paise bhi nahi mile hain. Nari shakti app bhi download nahi ho raha hain.muze approval ka stetus kase pata chalega??