WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ladki Bahin Yojana Diwali Bonus 2024: सभी महिलाओं को मिलेगा ₹5500 का दिवाली बोनस, सरकार ने किया ऐलान

Share the Article

4.9/5 - (11 votes)

Ladki Bahin Yojana Diwali Bonus 2024: जैसा की आप सभी जानते हैं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे जी ने 28 जून, 2024 को माझी लाडकी बहीण योजना की शुरुआत की थी। आज इस योजना की पूरे देशभर में चर्चा है, क्योंकि इसने प्रदेश में जरूरतमंद महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई है।

इस योजना के तहत अभी तक सरकार को ऑनलाइन 1.12 करोड़ व ऑफलाइन 1.5 करोड़ से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से तकरीबन 2.5 करोड़ से अधिक महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है। सरकार ने इस वर्ष के बजट में महिलाओं को इस योजना के तहत लाभ प्रदान करने के लिए ₹46,000 करोड़ का अलग से प्रावधान रखा था।

Ladki Bahin Yojana Diwali Bonus 2024

लाडकी बहीण योजना में जिन महिलाओं ने आवेदन किया था, उन्हें अब तक चार किस्ते मिल चुकी है। इस तरह इन महिलाओं के बैंक अकाउंट में अभी तक सरकार कुल ₹6000 भेज चुकी है। अब इस योजना से जुड़ी एक ओर खबर सामने निकलकर आ रही है, क्योंकि सरकार ने विधानसभा चुनावों के ऐलान होने से पहले लाडकी बहीण योजना दिवाली बोनस देने का ऐलान किया है। 

योजना का नाममुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना
राज्यमहाराष्ट्र
साल2024
किसने लॉन्च की / विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग, महाराष्ट्र सरकार
उद्देश्यप्रदेश की कमजोर वर्ग की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना
लाभकमजोर वर्ग की महिलाओं को हर माह ₹1500 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी
लाभार्थीप्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं
आर्थिक मदद रकम₹1500
योजना कब शुरू हुई28 जून, 2024
आवेदन करने की आखिरी तारीख15 अक्टूबर, 2024
दिवाली बोनस रकम₹3000 से ₹5500 (अनुमानित)
आवेदन का तरीकाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ladakibahin.maharashtra.gov.in/

लाडकी बहीण योजना दिवाली बोनस और क़िस्त – 5500 रूपये

अभी कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों का ऐलान हुआ है। चुनावी ऐलान से पहले शिंदे सरकार ने महिलाओं को तोहफा दिया है, जिससे उनकी दिवाली इस बार शानदार रहने वाली है। सूत्रों की मानें तो सरकार सभी लाभार्थी महिलाओं को दिवाली बोनस देने जा रही है, जो उन्हें हर महीने मिलने वाली ₹1500 की राशि से अलग होगा।

हालांकि बोनस की यह राशि प्रत्येक महिला के हिसाब से अलग हो सकती है। खबरों की मानें तो सरकार लाडकी बहीण योजना की सभी लाभार्थी महिलाओं को ₹3000 का बोनस देगी। वहीं कुछ महिलाओं को ₹2500 का अलग से भी बोनस दिया जाएगा। इस प्रकार लाभार्थी महिलाओं को कुल ₹5500 का बोनस मिलेगा।

दिवाली से पहले महिलाओं को बोनस देने का ऐलान करके शिंदे सरकार ने गरीब महिलाओं की आर्थिक सहायता की है। दिवाली पर मिलने वाला यह बोनस जल्द ही महिलाओं के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाने लगेगा। हालांकि अभी सरकार ने इस बारे में स्पष्ट नहीं किया है कि यह बोनस कब तक महिलाओं को मिलना शुरू हो जाएगा।

क्या लाडकी बहिन योजना की चौथी और पाँचवीं किस्त के साथ आएगी?

अभी कुछ खबरें सामने निकलकर आ रही है कि महाराष्ट्र सरकार माझी लाडकी बहिन योजना की चौथी और पाँचवी किस्त एक साथ जारी करेगी। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें सरकार ने इस योजना की लाभार्थी महिलाओं को चौथी और पाँचवी किस्त का पैसा एक साथ देने की घोषणा की है।

अभी कुछ दिन पहले ही चौथी किस्त का पैसा जारी हो चुका है, वहीं पाँचवीं किस्त का पैसा भी दिवाली से पहले मिल जाएगा। इस तरह से लाडकी बहिन योजना की लाभार्थी महिलाओं को डबल बोनस मिलने वाला है। इसके अलावा कुछ महिलाओं के बैंक अकाउंट में पाँचवीं किस्त जारी करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।

माझी लाडकी बहिन योजना से संबंधित Important Links

होम पेजClick Here
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

FAQs – Ladki Bahin Yojana Diwali Bonus

माझी लाडकी बहीण योजना क्या है?

माझी लाडकी बहीण योजना महाराष्ट्र में महिलाओं के लिए चल रही प्रमुख योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत सरकार प्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को हर माह ₹1500 की आर्थिक सहायता प्रदान करती है।

लाडकी बहीण योजना में कितना दिवाली बोनस मिलेगा?

खबरों की मानें तो सरकार लाडकी बहीण योजना की सभी लाभार्थी महिलाओं को ₹3000 का बोनस देगी। वहीं कुछ महिलाओं को ₹2500 का अलग से भी बोनस दिया जाएगा। इस प्रकार लाभार्थी महिलाओं को कुल ₹5500 का बोनस मिलेगा।

माझी लाडकी बहिन योजना की आधिकारिक वेबसाइट कौनसी है?

माझी लाडकी बहिन योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/ है।


Share the Article
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

6 thoughts on “Ladki Bahin Yojana Diwali Bonus 2024: सभी महिलाओं को मिलेगा ₹5500 का दिवाली बोनस, सरकार ने किया ऐलान”

  1. i did not receive approval message nor any payment till date also open account in post

    i had filed form and given to ladies in our area in vakola in august month

    how do i check if they have submitted or no

    Reply
  2. I haven’t received any cash till date, and when I check my status of the application its shows Re submit but there I cant make any changes, what to do, please help!

    Reply

Leave a Comment