WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Majhi Ladki Bahin Yojana DBT Status Check: 2 मिनट में अपना DBT स्टेटस मोबाइल से चेक करें!!

Share the Article

4.7/5 - (9 votes)

Majhi Ladki Bahin Yojana DBT Status Check: जैसा की आप सभी जानते हैं महाराष्ट्र सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को तोहफा देते हुए माझी लाडकी बहीण योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत प्रदेश की 21 वर्ष से 65 वर्ष आयु की महिलाओं को हर महीने ₹1500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

योजना का लाभ महाराष्ट्र की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को दिया जाएगा ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार किया जा सके। रिपोर्ट्स के अनुसार अभी तक इस योजना के लिए 1 करोड़ से अधिक महिलाएं रजिस्ट्रेशन करवा चुकी है।

Majhi Ladki Bahin Yojana DBT Status Check

महिलाएं इस योजना का फायदा उठाकर आत्मनिर्भर बन पाएगी और समाज में उनकी स्थिति मजबूत होगी। सरकार इस योजना के तहत सहायता राशि सीधे महिलाओं के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करेगी। यह राशि Direct Bank Transfer (DBT) के माध्यम से महिलाओं के अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।

योजना का नाममुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना
राज्य महाराष्ट्र
साल2024
किसने लॉन्च की / विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग, महाराष्ट्र सरकार
उद्देश्यमहिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार करना
लाभप्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को हर माह ₹1500 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी
लाभार्थीप्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाएं
आर्थिक मदद रकम ₹1500
योजना कब शुरू हुई जून, 2024 से
आवेदन करने की आखरी तारीख15 अक्टूबर, 2024
आवेदन का तरीकाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ladakibahin.maharashtra.gov.in/
UIDAI आधिकारिक वेबसाइटhttps://myaadhaar.uidai.gov.in/

माझी लाडकी बहीण योजना DBT

Direct Bank Transfer (DBT) एक प्रक्रिया है जिसके तहत सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी, वित्तीय सहायता, पेंशन और अन्य प्रकार की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है। इस सिस्टम को कुछ वर्ष पहले ही सरकार ने लॉन्च किया था ताकि भ्रष्टाचार कम करने, बिचौलियों की भूमिका को समाप्त करने और लाभार्थियों को शीघ्रता से और पारदर्शी रूप से पेमेंट करने में आसानी हो।

महाराष्ट्र सरकार ने भी माझी लाडकी बहीण योजना की सहायता राशि DBT के माध्यम से ट्रांसफर करने का फैसला लिया है। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपका DBT एक्टिव होना चाहिए।

लाडकी बहीण योजना महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट

लाडकी बहीण योजना महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/ हैं।

Majhi Ladki Bahin Yojana DBT Status Check

Majhi Ladki Bahin Yojana DBT Status Check करने के लिए आपको अपने आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट को चेक करना होगा। इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  1. आपको सबसे पहले आधार कार्ड यानी UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं।

Majhi Ladki Bahin Yojana DBT Status Check STEP-1
Majhi Ladki Bahin Yojana DBT Status Check STEP-1

  1. अब आपके सामने आधार कार्ड से संबंधित सभी प्रकार की सर्विसेज खुल जाएगी।
  2. इसमें आपको नीचे स्क्रोल करना है, जहां आपको Bank Seeding Status के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।

Majhi Ladki Bahin Yojana DBT Status Check STEP-3
Majhi Ladki Bahin Yojana DBT Status Check STEP-3

  1. अब आपसे इस पेज पर आपका आधार नंबर मांगा जाएगा, जिसके दर्ज कर नीचे कैप्चा कोड डालना है।

Majhi Ladki Bahin Yojana DBT Status Check STEP-4
Majhi Ladki Bahin Yojana DBT Status Check STEP-4

  1. फिर आपको Login With OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  2. इसके बाद आपके आधार कार्ड से रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज करना है।

Majhi Ladki Bahin Yojana DBT Status Check STEP-6
Majhi Ladki Bahin Yojana DBT Status Check STEP-6

  1. अब आपके सामने आपके आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट की डिटेल्स आ जाएगी।

Majhi Ladki Bahin Yojana DBT Status Check STEP-7
Majhi Ladki Bahin Yojana DBT Status Check STEP-7

  1. अगर यहाँ आपके सामने Bank Seeding Status के आगे No आ रहा है, तो आपका DBT एक्टिव नहीं है।
  2. इसके लिए आपको अपने बैंक में जाकर DBT एक्टिव करवाना होगा।

माझी लड़की बहिन योजना का हेल्पलाइन नंबर

यदि इस योजना के संबंध में आपके कोई प्रश्न हैं, तो आप माझी लड़की बहिन योजना, महाराष्ट्र के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

Helpline Number181
WhatsApp Number9861717171

माझी लाडकी बहिन योजना से संबंधित Important Links

Home PageClick Here
Narishakti Doot App DownloadClick Here
Ladki Bahin Yojana Official WebsiteClick Here
UIDAI Official WebsiteClick Here
WhatsApp Channel LinkClick Here
Telegram Channel LinkClick Here


Share the Article
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

14 thoughts on “Majhi Ladki Bahin Yojana DBT Status Check: 2 मिनट में अपना DBT स्टेटस मोबाइल से चेक करें!!”

    • Mera shuruwat me DBT active nahi tha. Isliye mene woh active Karwaya he aur seeding status mere bank se bhi ho Chuka he. Ab isko 10-12 din ho chuke he. Pata nahi abtak mujhe ek rupiya bhi nahi mila. Milne wala bhi he ya nahi
      Par sarkar ko pata kese chalegaki Mera seeding ho chuka he. Yane ki woh dubarase pese bheje mere account pe

      Reply
  1. approved होऊन 20 दिवस झाले तरी पण अजून रुपये आले नाही

    Reply

Leave a Comment