WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MMLBY Has Approved 2024: ladakibahin.maharashtra.gov.in माझी लाडकी बहीण योजना अर्ज मंजूर

Share the Article

4.7/5 - (26 votes)

MMLBY Has Approved 2024: महाराष्ट्र सरकार के द्वारा Majhi Ladki Bahin Yojana को शुरू किया गया है जिसका उद्देश्य लड़कियों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना है। यह योजना विशेष रूप से उन लोगों के लिए है जो गरीब परिवार से हैं और अपनी बेटियों को उचित शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध नहीं करवा सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम माझी लाडकी बहीण योजना के बारे में बात करेंगे कि किस प्रकार योजना को मंजूरी मिली है और इस मंजूरी मिलने का उद्देश्य, आवेदन प्रक्रिया आदि जैसे कई प्रकार के प्रश्नों के बारे में भी विस्तृत पूर्वक जानकारी जानेंगे।

MMLBY Has Approved 2024

योजना का नाममुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना
राज्य महाराष्ट्र
साल2024
किसने लॉन्च की / विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग, महाराष्ट्र सरकार
उद्देश्यपात्र महिलाएं इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर इस योजना का फायदा उठा सकती है
लाभमहिलाएं इस लिस्ट के माध्यम से अपना नाम चेक कर सकती है
लाभार्थीमहाराष्ट्र राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाएं
आर्थिक मदद रकम ₹1500
योजना कब शुरू हुई जून, 2024 से
आवेदन करने की आखरी तारीख15 अक्टूबर, 2024
आवेदन का तरीकाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटladakibahin.maharashtra.gov.in
नारी शक्ति दूत ऐपNarishakti Doot

MMLBY क्या हैं?

माझी लाडकी बहीण योजना महाराष्ट्र सरकार के द्वारा शुरू की जाने वाली एक ऐसी योजना है जो लड़कियों के कल्याण हेतु शुरू की गई है जिसका उद्देश्य गरीब परिवार की लड़कियों को शिक्षा, स्वास्थ्य आदि जैसे सुविधा प्रदान करना है। इस योजना के तहत सरकार उन परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराती है जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। यह सहायता लड़कियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए दी जाती है। इस योजना का उद्देश्य है कि लड़कियां आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सके।

MMLBY को मंजूरी मिलने का महत्व 

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना को महाराष्ट्र सरकार के द्वारा मंजूरी मिलने का मतलब यह होता है कि यह योजना महाराष्ट्र राज्य में शुरू की गई है जिससे महाराष्ट्र राज्य के प्रत्येक जिले में इस योजना का लाभ मिलेगा।

जो भी लड़कियां महाराष्ट्र राज्य में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही है उन सभी लड़कियों को इस योजना के तहत ₹1500 का आर्थिक लाभ दिया जायेगा। इस योजना के तहत दिए जाने वाले लाभ ये प्रदर्शित करते हैं कि महाराष्ट्र सरकार अपने राज्य की लड़कियों के भविष्य को लेकर कितनी सजग है।

MMLBY के लिए योग्यता 

  • इस योजना का लाभ उन परिवारों की लड़कियों के मिलता है जिनकी आय सरकार द्वारा निर्धारित आय से कम या समान हो। 
  • लाभार्थी लड़कियों को किसी भी शिक्षण संस्थान से पढ़ा होना चाहिए उसके प्रमाण पत्र के आधार पर ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • इस योजना का लाभ केवल वही परिवार ले सकेंगे, जो महाराष्ट्र राज्य के नागरिक होंगे और गरीब परिवार से संबंधित होंगे। 

MMLBY की आधिकारिक वेबसाइट

माझी लाडकी बहीण योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://ladakibahin.maharashtra.gov.in/ है जिसके द्वारा आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

MMLBY आवेदन कैसे करें?

माझी लाडकी बहीण योजना के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह निम्न स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं। 

  1. योजना के तहत आवेदन पत्र महाराष्ट्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट या फिर संबंधित कार्यालय से भी लेकर भर सकते हैं। हालांकि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की सुविधा भी उपलब्ध है।
  2. आवेदन फार्म को पूरी सही जानकारी के साथ भरें ताकि किसी भी प्रकार की गलती ना हो जाए।
  3. आपको आवेदन फार्म के साथ मांगे जाने वाले सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट अटैच करने होते हैं। 
  4. भरे हुए फॉर्म को कार्यालय या फिर ऑनलाइन तरीके से जमा करना होता है।

MMLBY योजना का हेल्पलाइन नंबर

इस योजना का हेल्पलाइन नंबर 181 है जिसके जरिए आप चाहे तो अपनी सभी समस्याओं का हल प्राप्त कर सकते हैं।

माझी लाडकी बहिन योजना से संबंधित Important Links

होम पेज Click Here
नारीशक्ति दूत ऐप Click Here
आधिकारिक वेबसाइटClick Here


Share the Article
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

40 thoughts on “MMLBY Has Approved 2024: ladakibahin.maharashtra.gov.in माझी लाडकी बहीण योजना अर्ज मंजूर”

  1. I have receive one msg on 14th august that your application has been approved & on 24th august 2024 received another msg as your application provisionally rejected.
    I want to know why this happened. What I do next step?

    Reply
  2. 9372660892 या नंबरचे अप्रू मेसेज आला असून पैसे आलेले नाहीत यांचे बडोदा बँकेत जॉईंट खाते असून आधार लिंक आहे आता त्या पोस्टात सेविंग अकाउंट काढत आहेत कृपया काय समस्या आहे ते महिलांना मेसेज द्वारे कळवायला हवे

    Reply
  3. लाडकी बेहन योजना फॉर्म approved जाळं तरीपण मला एक रूपया पण भेटला नाहीं.

    Reply
  4. 181 no one answering from last 10 days ,it say busy continuously. Also no update on form given on 15 Oct to Anganwadi employees as the server was down they had taken the form.
    No update wether they hv submitted or not.

    Reply
  5. Shanmuga valli.
    Pl.inform why the payments are not being made inspite of Approval ?
    Is it due to any Restrictions,because of Elections ? Please Clarify at the earliest. Poor people are very anxiously waiting to know the Truth .Application ID THAM103331006 -MAHGOV

    Reply

Leave a Comment